कोरोना संक्रमण के लिए राज्यों को दिए 4113 करोड़ रुपये : वित्तमंत्री

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 17 मई (आईएएनएस)। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के मेगा राहत पैकेज के तहत किए गए उपायों की पांचवीं और आखिरी कड़ी का ब्योरा देते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्यों को 4113 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

वित्तमंत्री ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए उपायों की जानकारी देते हुए यहां एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि इसके लिए पहले ही घोषित 15000 करोड़ रुपये की राशि में से 4113 करोड़ रुपये राज्यों को दिए गए हैं।


उन्होंने बताया, “कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 3750 करोड़ रुपये की लागत से आवश्यक उपकरण खरीदे गए हैं और टेस्टिंग लैब व किट्स पर 550 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।”

उन्होने कहा, “प्रत्येक स्वास्थ्यकर्मी के लिए 50 लाख रुपये की बीमा का प्रावधान किया गया है। महामारी अधिनियम में बदलाव करते हुए स्वास्थ्यकर्मियों की मदद की गई है। आज देश में 300 से ज्यादा कंपनियां पीपीई किट बना रही हैं और 51 लाख पीपीई किट और 87 लाख एन-95 मानक के मास्क बनाए गए हैं।”

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)