कोरोना वायरस : पहाड़गंज में विदेशी पर्यटन से पड़ा बड़ा असर

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)| भारत देश में कोरोना के 73 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। दिल्ली में भी कोरोना वायरस का असर देखने को मिल रहा है।

 वीजा रद्द किए जाने से पर्यटकों का आना बंद होने लगा है, जिस वजह से ट्रेवल एजेंसी और होटल उद्योग प्रभावित हो रहे हैं। दिल्ली का ज्यादा होटलों वाला इलाका पहाड़गंज भी इससे काफी प्रभावित हो रहा है। पहाड़गंज की एक टूर एंड ट्रैवल एजेंसी में काम करने वाले ज्ञानेश्वर ने आईएएनएस को बताया, “मेरा सारा काम टूरिस्ट पर डिपेंड है और लग रहा है कि कोरोना वायरस की वजह से भारत में अब टूरिस्टों का आना बंद हो गया है। यह बाजार टूरिस्टों और बायर्स के लिए है। यहां होटल्स और दुकानें हैं। खास तौर पर इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट का काम होता है। जितना भी काम है, वो ठप पड़ा हुआ है।”


उन्होंने आगे कहा, “अभी तो ये शुरुआत है, आने वाले दो महीने में हमें और भी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ेगा।”

वहीं होटल अर्जुन के मैनेजर आनंद पाल ने कहा, “कोरोना की वजह से होटल इंडस्ट्री पर बहुत फर्क पड़ा है। काफी टूरिस्ट जो इटली, चाइना, फ्रांस से यहां आते थे, उनका आना बंद हो गया है, अपने देश के लोग भी बाहर घूमने नहीं जा रहे है कोरोना के डर से। अगर यही हालत रही तो हम खाने को मोहताज हो जाएंगे।”

पहाड़गंज इलाके में दुकानदारों के दो संगठन हैं, एक का नाम पहाड़गंज शॉपकीपर्स वेलफेयर एसोसिएशन है और दूसरा पहाड़गंज मेन बाजार व्यापार मंडल है। इन दोनों एसोसिएशन की तरफ से पहाड़गंज में मौजूद दुकानों और होटलों को एडवाइजरी जारी कर कहा गया है कि टूरिस्ट से हाथ मिलाने से बचे, नमस्ते करें, साथ ही सैनिटाइजर और मास्क का इस्तेमाल ज्यादा करें।


आर.के. आश्रम मेट्रो स्टेशन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 2 तक पहाड़गंज बाजार में करीबन 4 से 5 हजार तक दुकानें हैं, जिनमें होटल, टूर एंड ट्रेवेल एजेंसी, खाने के ढाबे और हस्तशिल्प सामग्री की दुकानें हैं। कोरोना वायरस की वजह से इन सभी दुकानों पर प्रभाव पड़ा है। आसपास के लोगों का कहना है कि इस बाजार में विदेशियों की बहुत चहल-पहल रहती थी, लेकिन लोग अब आ ही नहीं रहे हैं और अब जो आ रहे हैं वे अपना टिकट और बुकिंग कैंसल करा रहे हैं।

चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोनावायरस 122 देशों में पहुंच गया है। इसके संक्रमण से मरने वालों लोगों की संख्या 46 सौ को पार कर गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित कर दिया है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)