कोरोनावायरस : आयरलैंड का जिम्बाब्वे दौरा रद्द

  • Follow Newsd Hindi On  

 डबलिन, 17 मार्च (आईएएनएस)| आयरलैंड क्रिकेट टीम का जिम्बाब्वे दौरा कोरोनावायरस के कारण रद्द कर दिया गया है।

  अप्रैल में होने वाले इस दौरे पर दोनों टीमों को कुल छह अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने थे। तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत दो अप्रैल से होनी थी।


जिम्बाब्वे क्रिकेट के कार्यवाहक महाप्रबंधक गिवमोर माकोनी ने कहा कि यह फैसला पूरी तरह से सावधानी बरतने के लिहाज से लिया गया है।

माकोनी ने कहा, “हम बुलवायो में अगले महीने आयरलैंड की मेजबानी करने वाले थे, लेकिन पूरे विश्व में फैली बीमारी के कारण दौर रद्द करना ही एक मात्र विकल्प दिख रहा था।”

उन्होंने कहा, “इसलिए आम सहमति से दौरा रद्द करने का फैसला सही चीज था। एक बार जब यह बीमारी खत्म हो जाएगी तब हम दोबारा इस दौरे को आयोजित करने पर विचार करेंगे।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)