कोरोनावायरस : इराक में 2 की मौत, 6 नए मामलों की पुष्टि

  • Follow Newsd Hindi On  

बगदाद, 9 मार्च (आईएएनएस)| इराक में कोरोनावायरस के चलते दो लोगों की मौत हो गई, जबकि देश में कोविड-19 संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं। इराकी हेल्थ मिनिस्ट्री ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, देश में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 60 मामले सामने आए है, जिसमें से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है।


सिन्हुआ ने मिनिस्ट्री के हवाले से कहा कि नए छह मामलों में प्रत्येक प्रांतों में एक-एक मामला सामने आया है। इसमें मुथन्ना, अनबर, धीर कर, नजफ, मायसन और इराक की राजधानी बगदाद शामिल हैं। वहीं दो नई मौतें मायसन और बाबिल के दो प्रांतों में दर्ज की गईं।

देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की पुष्टि होने के बाद इराकी अधिकारियों ने इसके प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)