कोरोनावायरस के बाद पूर्ण नियंत्रण रखेगा वाडा : बांका

  • Follow Newsd Hindi On  

वारसा, 11 मई (आईएएनएस)। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के अध्यक्ष विटोल्ड बांका चेतावनी दी है कि कोरोनावायरस के प्रकोप के बाद डोपिंग रोधी परीक्षणों से बचने के अधिक अवसर हैं, लेकिन वाडा जल्द ही इस पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लेगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बांका ने एक साक्षात्कार में लॉकडाउन के कारण वाडा के समक्ष आने वाली चुनौतियों के बारे में बात की। डोपिंग नियंत्रण अधिकारी पहले की तरह प्रभावी ढंग से एथलीटों का परीक्षण करने में सक्षम नहीं हैं।


बांका ने कहा, ” कोविड-19 ने वैश्विक डोपिंग रोधी को प्रभावित किया है। कई देशों में इसके नियंत्रण स्थगित है और काफी प्रतिबंधित है। हमारे पास एक जैविक पासपोर्ट, दीर्घकालिक विश्लेषण, जांच और नवाचार हैं। इसके अलावा, कुछ महासंघ पहले से ही शोध में वापसी की घोषणा कर रहे हैं। मेरा मानना है कि आगामी कुछ सप्ताह में हम इस पर पूर्ण नियंत्रण पा लेंगे।”

– -आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)