कोरोनावायरस के कारण ब्राजील में राष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेंट स्थगित

  • Follow Newsd Hindi On  

रियो डी जनेरियो, 16 मार्च (आईएएनएस)| ब्राजील फुटबाल परिसंघ (सीबीएफ) ने कोरोनावायरस के कारण अपने सभी राष्ट्रीय टूर्नामेंट निलंबित कर दिए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीबीएफ द्वारा जारी बयान के हवाले से बताया है कि जिन टूर्नामेंट्स पर इसका असर पड़ेगा उनमें ब्राजीलियन कप, महिला डिविजन में शीर्ष दो टूर्नामेंट और दो यूथ चैम्पियनशिप शमिल हैं।

बयान में कहा गया है कि अगले आदेश तक यह सभी टूर्नामेंट्स निलंबित ही रहेंगे। हालांकि राज्य महासंघ फैसला लेंगी कि इस समय जारी स्थानीय टूर्नामेंट्स को रोका जाए या नहीं।


ब्राजील सेरी-ए सीजन तीन मई से छह दिसंबर के बीच खेला जाना है।

सीबीएफ का यह फैसला दक्षिण अमेरिका फुटबाल परिसंघ द्वारा कोपा लिर्बेटाडोरेस के कार्यक्रम को एक सप्ताह तक के लिए स्थगित करने के बाद लिया गया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)