कोरोनावायरस : मुख्यमंत्री योगी ने इंतजामों का जायजा लिया

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 16 मार्च (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के इंतजामों का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मास्क सहित अन्य सामग्री की कालाबजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने अपडेटेड कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, “लोगों को जागरूक करने के लिए बस स्टैंड, पब्लिक पार्क और सार्वजनिक जगहों पर बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं। हमारे पास पर्याप्त मात्रा में मास्क और सेनिटाइजर्स मौजूद हैं। अन्य जरूरी सामग्री की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य संक्रमण रोग नियंत्रण कक्ष के रूप में कंट्रोल रूम काम कर रहा है, जहां तीन शिफ्टों में काम हो रहा है। योगी ने कहा, “हर शिफ्ट में नौ लोगों की ड्यूटी लगाई गई है। हर जिले में वार्ड बनाए गए हैं। शॉपिंग मॉल्स बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। हम सामूहिक रूप से काम कर रहे हैं और कोरोनावायरस को हराने में हमें कामयाबी मिलेगी।”


मुख्यमंत्री ने कहा कि मास्क व ग्लब्स की अस्पतालों में कोई कमी नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अधिक से अधिक जागरूकता फैलाएं और हर जिले में टीमों को सक्रिय रखें।

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि राज्य में जल्द ही एक और बड़ा संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष बनाया जाएगा, जहां से हर जिलों की मॉनिटरिंग के लिए सभी संसाधन मौजूद रहेंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 11 जिलों में सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल, क्लब, डिस्को और जिम 31 मार्च, 2020 तक बंद करने के निर्देश दिए हैं।


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 13 हो गई है। इसके साथ ही इस समय 18 नए संदिग्ध अस्पताल में भर्ती हैं। लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कालेज में लगभग रोज पांच दर्जन सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा रहे हैं। हर जिले में जिला अस्पताल में भी इससे संक्रमित लोगों को आइसोलेट करने के इंतजाम हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)