कोरोनावायरस : ओप्पो, शाओमी और अलीबाबा ने बांटे मास्क

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 17 मार्च (आईएएनएस)| कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते चीन की दिग्गज कंपनियों अलीबाबा, शाओमी और ओप्पो ने मास्क और अन्य मेडिकल उपकरणों का कई देशों में वितरण किया है। गिज्मो चाइना की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन मैन्युफैक्च रर ओप्पो ने घोषणा की है कि उसने चीन के अलावा पांच अन्य देशों में तीन लाख मास्क बांटे हैं। कंपनी ने एफएफपी3 और एन95 वाले मास्क इटली, स्पेन, जर्मनी, फ्रांस और जापान में वितरित किए हैं।

चीन के बाद कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित होने वाला दूसरा देश इटली है। यहां वायरस का पहला मामला पिछले साल दिसंबर में सामने आया था। इसी के मद्देनजर इस महीने की शुरुआत में शाओमी ने इटालियन सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट को एफएफपी3 सर्जिकल मास्क दान किए थे।


इसके अलावा, अलीबाबा ग्रुप के संस्थापक और अरबपति जैक मा ने ट्विटर पर कहा कि 10 लाख मास्क और पांच लाख कोरोनावायरस परीक्षण किटों की पहली खेप अमेरिका के लिए रवाना कर दी गई है।

जैक मा फाउंडेशन ने जनवरी में घोषणा कर कहा था कि कोरोनावायरस वैक्सीन के अनुसंधान और विकास के लिए संस्था 10 करोड़ युआन (1.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर) दान में देगी।

पूरे विश्व में इस बीमारी से अब तक 179,330 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 7,120 लोगों की मौत हो चुकी है।


फ्रांस, स्पेन, डेनमार्क, नीदरलैंड और आयरलैंड जैसे कई यूरोपीय देशों ने देशव्यापी लॉकडाउन लागू कर दिया है।

अकेले इटली में ही संक्रमण का आंकड़ा 24,747 पहुंच गया है। हालांकि, यहां कोविड-19 से संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या में एक मार्च के बाद से कमी देखने को मिली है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)