कोरोनावायरस : तेलंगाना में छोटे किसान ने 50,000 रुपये दान किए

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 3 अप्रैल (आईएएनएस)| कोरोनावायरस के कारण भारत में लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन से जहां एक ओर देशभर के किसान नुकसान को लेकर चिंतित हैं वहीं, तेलंगाना का एक छोटा किसान इस बीमारी के खिलाफ राहत सहायता के तौर पर 50,000 रुपये दान करने के लिए आगे आया है। आदिलाबाद जिले के रहने वाले साढ़े चार एकड़ जमीन के मालिक के मोरा हनमंडलु ने अपनी फसल से अर्जित धन का एक हिस्सा दान करने का फैसला किया।

उन्होंने कहा, “मैं अखबारों में कोरोनोवायरस के बारे में और लॉकडाउन ने लोगों को कैसे प्रभावित किया है, इस बारे में पढ़ता रहा हूं। मुझे पता है कि इस कदम से देश के लाखों गरीबों को परेशानी हुई है। इसलिए, मैंने राहत कार्य के लिए कुछ धनराशि दान करने का फैसला किया।”


हनमंडलु ने कहा कि इस साल उनकी फसल अच्छी हुई और हाल ही में उन्हें इसके पैसे मिले। अपने बेटे के सुझाव पर कि उन्हें योगदान देना चाहिए, उन्होंने 50,000 रुपये दान करने का फैसला किया।

तेलंगाना के कैबिनेट मंत्री के.टी. रामा राव ने ट्वीट किया, “मोरा हनमंडलु – एक बड़ा दिल वाला छोटा किसान। मेरा आज का नायक।”

बड़े नेता, कॉर्पोरेट, व्यवसायी, विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख व्यक्ति और मध्यम वर्ग के कई लोगों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)