कोवाक्स में चीन की भागीदारी का अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ने किया सकारात्मक मूल्यांकन

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। 8 अक्तूबर को चीन ग्लोबल अलायंस फॉर वैक्सींस एंड इम्यूनाइजेशन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर कर औपचारिक रूप से कोविड-19 वैक्सीन कार्यांवयन योजना यानी कोवाक्स में शामिल हो गया, जिसने व्यापक विदेशी मीडिया का ध्यान आकर्षित किया। ब्रिटेन, अमेरिका आदि देशों की मीडिया ने चीन के इस कदम का सकारात्मक मूल्यांकन किया।

ब्रिटिश अखबार द गार्डियन ने एक रिपोर्ट में कहा कि कोवाक्स में चीन की भागीदारी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के कोविड-19 मुकाबले में अधिक विश्वास डाला है और यह चीन की छवि को संवारने में लाभदायक भी है।


वाशिंग्टन पोस्ट ने कहा कि चीन के कई टीके अंतिम परीक्षण में दाखिल हो चुके हैं। इस समय कोवाक्स में भागीदारी से चीन का विश्व के साथ कोविड-19 महामारी से लड़ने का संकल्प जाहिर हुआ है।

ब्लूमबर्ग ने कहा कि कोवाक्स में चीन की भागीदारी वैश्विक स्वास्थ्य क्षेत्र में अमेरिका के चले जाने से खाली नेतृत्वकारी स्थान को भरेगी।

वहीं, अल जजीरा टीवी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा कि कोवाक्स में चीन की भागीदारी से गरीब देशों को टीका मिलने को सुनिश्चित किया जाएगा। अब तक चीन कोवाक्स प्रस्ताव का समर्थन करने वाला सबसे बड़ा आर्थिक समुदाय है।


(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)