कोविड-19: 9 दमकल गाड़ियों को सेनिटाइजेशन के लिए रवाना किया गया

  • Follow Newsd Hindi On  

नोएडा, 10 अप्रैल (आईएएनएस)| नोएडा में कोरोनावायरस को लेकर इस वक्त हर कोई परेशान है। इसे लेकर जिला प्रशासन अपनी तरफ से पूरा सहयोग कर रहा है। गौतमबुद्धनगर के 22 हॉटस्पॉट को चिह्नित कर उन्हें सील भी कर दिया गया है। आज नोएडा पुलिस कमिश्नर ने दमकलकर्मियों को नोएडा के अलग-अलग जगह पर सेनिटाइजेशन करने के लिये रवाना किया।

नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने सेक्टर-108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय से 9 फायर सर्विस गाड़ियों को नोएडा के अलग-अलग जगहों पर सैनिटाइजेशन करने के लिए रवाना किया है जहां कोरोनावायरस के संक्रिमत मामले सामने आए थे। वहीं कमिश्नर आलोक सिंह ने दमकलकर्मियों के काम को भी सराहा और साथ ही आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए।


आपको बता दें कि नोएडा में अब तक 63 मामले सामने आए हैं, जिसमें से अब तक 12 कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों को घर भेजा जा चुका है, वहीं नोएडा में कुल 51 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कोरोना से संक्रिमत हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)