कोविड-19 : आर्सेनल फिर से ट्रेनिंग शुरू करने को तैयार

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब आर्सेनल कोरोनावायरस महामारी के बीच फिर से ट्रेनिंग शुरू करने को तैयार है।

लीग में इस समय नौवें नंबर पर काबिज आर्सेनल ने घोषणा की है कि वे अपने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग पर लौटने की इजाजत देगा, लेकिन उन्हें सरकार की सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा।


डेली मेल ने आर्सेनल के प्रवक्ता के हवाले से कहा, ” खिलाड़ियों को अगले सप्ताह हमारे लंदन के कॉलेनी ट्रेनिंग मैदान में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।”

उन्होंने कहा, “प्रवेश सीमित होगा, सावधानीपूर्वक इसका प्रबंध किया जाएगा और पूरे समय सामाजिक दूरी को बनाए रखा जाएगा। खिलाड़ी अकेले ही यात्रा करेंगे, वे व्यक्तिगत तौर पर ट्रेनिंग करेंगे और घर लौट जाएंगे। ”

आर्सेनल को देखकर अन्य टीमें भी जल्द ही मैदान पर ट्रेनिंग के लिए लौट सकती है। जर्मनी में तो बुंदेसलीगा ने नौ मई मैचों के फिर से शुरू करने की संभावित तारीख तय कर रखी है।


– – आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)