कोविड-19 : ब्रिटेन में 359 नई मौतें, अब तक 39 हजार से अधिक की गई जान

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 4 जून (आईएएनएस)। ब्रिटेने में कोरोनावायरस महामारी के कारण मंगलवार दोपहर तक 359 नई मौतों के बाद से देश में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 39 हजार 728 हो गया। डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड सोशल केयर ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने डिपार्टमेंट के हवाले से कहा, “जारी आंकड़ों में हॉस्पिटल, केयर होम्स और व्यापक समुदाय सहित सभी सरकारी सेटिंग्स में हुई मौतें शामिल हैं।”


1 हजार 871 की दैनिक वृद्धि के साथ बुधवार सुबह तक ब्रिटेन में 2 लाख 79 हजार 856 लोग महामारी से संक्रमित हुए।

ब्रिटेन की गृह सचिव प्रीति पटेल ने बुधवार को कहा कि सरकार की योजना है कि 8 जून से देश में प्रवेश करने या लौटने वाले लगभग सभी लोगों पर 14-दिनों का आइसोलेशन लागू होगा।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)