कोविड-19 चिंताओं के बीच जापान ओलंपिक के आयोजन को लेकर प्रतिबद्ध

  • Follow Newsd Hindi On  

टोक्यो, 4 जनवरी (आईएएनएस)। जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने सोमवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने के लिए वह दृढ़ हैं, हालांकि देश में कोविड-19 महामारी की स्थिति बिगड़ रही है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सुगा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के लिए वह दृढ़ संकल्प के साथ तैयारी करेंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि वायरस के खिलाफ वह हर संभव उपाय करेंगे और पूरी दुनिया को आशा और साहस प्रदान करेंगे।


प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि उनकी सरकार टोक्यो और उसके आसपास के क्षेत्रों स्टेट ऑफ इमरजेंसी घोषित करने पर विचार करेगी क्योंकि पिछले कुछ सप्ताह से ये क्षेत्र काफी प्रभावित हुए हैं।

टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन बीते साल जुलाई-अगस्त में होना थ, लेकिन विश्वव्यापी कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

–आईएएनएस


ईजेडए-जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)