कोविड-19 : चंडीगढ़ में संक्रमण के 9 अन्य मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 5 मई (आईएएनएस)। चंडीगढ़ में कोविड-19 संक्रमण के नौ अन्य मामले सामने आए हैं, जिसके बाद से यहां कोरोनावायरस महामारी से संक्रमित होने वालों का कुल आंकड़ा 111 हो गया है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की।

कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों में से शहर में महामारी का केंद्र रही बापू धाम कॉलोनी में आधे से अधिक सात नए मामले यहीं से आए हैं।


अधिकारियों ने कहा कि एक मरीज सेक्टर 30-बी और अन्य धनास गांव का है। चंडीगढ़ में एक दिन पहले ही संक्रमण के पांच मामले देखने को मिले थे। शहर में महामारी का पहला मामला 18 मार्च को रिपोर्ट किया गया था।

उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर 21 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं, जबकि महामारी के चलते एक व्यक्ति की मौत हुई है।

चंडीगढ़ के सलाहकार मनोज परिदा ने सभी बाजार संघों से कहा कि संभव हो तो वे ग्राहकों के लिए सैनिटाइजर द्वारा हाथ धोने की व्यवस्था करने के साथ ही एक थर्मल स्कैनर की व्यवस्था करें।


उन्होंने एक ट्वीट में सूचित करते हुए कहा कि सामाजिक सुरक्षा मानदंडों के उल्लंघन के मामले में, बाजार खोलने की अनुमति वापस ले ली जाएगी ।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)