कोविड-19 : एसडीआरएफ टीम यूपी के 8 जिलों को सेनिटाइज करेगी

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 23 मार्च (आईएएनएस)| राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) द्वारा 30-30 प्रशिक्षित लोगों की टीम उन जिलों में भेजी जाएगी जिनमें कोरोनावायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं। एसडीआरएफ के कमांडेंट ने कहा, “डॉक्टरों और विशेषज्ञों की एक टीम जिसमें 240 प्रशिक्षित लोग हैं, वो उन जिलों में जाकर वातावरण को सेनिटाइज करेंगे और लोगों में जागरुकता फैलाएंगे कि किस तरह वह इस वायरस के संपर्क में आने से बचें।”

ये टीमें गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, आगरा, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज जिलों में भेजी गई हैं।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा है कि 3 दिन के लॉकडाउन के दौरान प्रभावित शहरों को सेनिटाइज किया जाएगा।

एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि गंभीर रुप से प्रभावित हुए शहरों को पहले सेनिटाइज किया जाएगा और बाकी शहरों को चरणों में सेनिटाइज किया जाएगा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)