कोविड-19 : फ्रांस में एक दिन में 541 मौत, कुल सरकारी आंकड़े अधूरे

  • Follow Newsd Hindi On  

पेरिस, 9 अप्रैल (आईएएनएस)| फ्रांस में कोरोनावायरस महामारी के चलते पिछले 24 घंटों में 541 मौतों के साथ मरने वालों का आंकड़ा 7,632 रहा। हेल्थ के डायरेक्टर जनरल जेरिस सॉलोमन ने इस बात की जानकारी दी। सॉलोमन ने कहा कि देश के स्वास्थ्य अधिकारी तकनीकी समस्याओं के चलते बुधवार को इसमें बुजुर्गों की मौत का आंकड़ा नहीं दे सके थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने उनके हवाले से कहा, “तकनीकी समस्याओं के कारण हेल्थ अथॉरिटी बुधवार को बुजुर्गों के लिए केयर एस्टेब्लिशमेंट में दर्ज मानवीय नुकसानों को अपडेट नहीं कर सकी, जो कि 3,237 है।”


इसका सीधा मतलब है कि कोरोनावायरस के चलते देश में अब तक कुल 10,869 लोगों की मौत हुई है और दिया गया आधिकारिक आंकड़ा अधूरा है। फ्रांस में महामारी के चलते पहली मौत 14 फरवरी को एक 80 वर्षीय चीनी पर्यटक के रूप में दर्ज हुई थी।

सॉलोमन ने डेली कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि वर्तमान में 7,148 लोगों को आईसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट) में रखा गया है। इससे एक दिन पहले ही 17 लोगों को इंटेंसिव केयर में रखा गया था, जो कि दैनिक आईसीयू में भर्ती होने वाले लोगों के आंकड़े से कम है। कई हफ्तों के बाद इस संख्या में कमी आई है और यह फ्रांस के हेल्थ सिस्टम के लिए राहत की खबर है।

अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 21,254 लोगों को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और प्रत्येक दिन इनकी संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)