कोविड-19 : हिमाचल में आउटसोर्स किए जाएंगे मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ

  • Follow Newsd Hindi On  

शिमला, 4 अप्रैल (आईएएनएस)| हिमाचल सरकार ने शनिवार को कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग में आवश्यकतानुसार विभिन्न मेडिकल एवं पैरामेडिकल के पदों पर तीन माह के लिए आउटसोर्स बेस पर नियुक्ति करने का निर्णय लिया है। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया। इससे पहले राज्य मंत्रिमंडल ने कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति की पूर्ण समीक्षा की।


बैठक में महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश की ओर से की गई सभी तैयारियों एवं वर्तमान स्थिति के बारे में मंत्रिमंडल को अवगत कराया गया।

अधिकारी ने कहा कि साथ ही राज्य मंत्रिमंडल की ओर से एसएलबीएसजीएमसी नेरचैक मंडी को समर्पित कोविड-19 अस्पताल बनाने को भी मंजूरी दी गई है।

उन्होंने आगे यह भी बताया कि सभी मंत्रिमंडल सदस्यों ने प्रदेश में किए जा रहे एक्टिव केस फांइडिंग अभियान को भी सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए और विभाग के इस कदम की सराहना की।


बाद में व्यापक चर्चा के बाद मंत्रिमंडय ने स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न मेडिकल एवं पैरामेडिकल के पदों पर तीन माह के लिए आउटसोर्स बेस पर नियुक्ति करने का निर्णय लिया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)