कोविड-19 : हरियाणा में 43 मामले, 13 व्यक्ति स्वस्थ हुए

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 3 अप्रैल (आईएएनएस)| हरियाणा में कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। हालांकि इनमें से 13 व्यक्ति उपचार के बाद अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। शुक्रवार को सबसे ज्यादा मामले गुरुग्राम और फरीदाबाद से सामने आए हैं। गुरुग्राम में छह और फरीदाबाद में पांच व्यक्ति कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। हरियाणा के लगभग प्रत्येक जिले में कोरोनावायरस के रोगी पाए गए हैं। हरियाणा के स्वास्थ्य सचिव राजीव अरोड़ा ने शुक्रवार को कहा, “गुरुग्राम में कोरोनावायरस के 6 नए रोगी सामने आए हैं। वहीं फरीदाबाद में 5, नूंह में तीन, पलवल में तीन, अंबाला में तीन, सिरसा में भी तीन और पानीपत एवं पंचकूला में दो-दो व्यक्ति कोरोनावायरस की चपेट में आए हैं।”

अरोड़ा ने कहा कि हिसार, सोनीपत और रोहतक में कोरोनावायरस से एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं।


स्वास्थ्य सचिव ने कहा, “हमने हरियाणा में कोरोनावायरस की रोकथाम और इससे निपटने के लिए एक विशेष हेल्पलाइन कम कंट्रोल रूम स्थापित किया है। हरियाणा सरकार द्वारा स्थापित किए गए कंट्रोल रूम से टेलीमेडिसिन को भी जोड़ा गया है।”

कोरोनावायरस की जांच के लिए गुड़गांव में पांच निजी प्रयोगशालाओं को भी अधिकृत किया गया है। राज्य सरकार के मुताबिक, ऐसी ही निजी प्रयोगशालाओं को रोहतक, हिसार, पंचकूला, और नूंह में कोरोनावायरस की जांच की इजाजत दी जाएगी।

अरोड़ा ने कहा, “छह सरकारी व सहायता प्राप्त मेडिकल कॉलेजों की मदद से कोरोनावायरस की रोकथाम और उपचार की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 25 अन्य अस्पतालों को भी कोरोना महामारी के उपचार में शामिल किया गया है।”


हरियाणा में कोरोनावायरस के सबसे अधिक रोगी मिलेनियम सिटी गुरुग्राम से आए हैं। यहां जांच के उपरांत 10 व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद अब यहां छह और व्यक्तियों को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है। कुल मिलाकर अभी तक गुरुग्राम में 16 व्यक्ति कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं। उपचार के बाद अब इन 16 कोरोना रोगियों में से नौ व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

स्वस्थ हो चुके सभी नौ व्यक्तियों को अब अस्पताल से छुट्टी भी दी जा चुकी है।

हरियाणा सरकार ने राज्य में 14 स्थानों पर 3000 बेड क्षमता वाले कोविड-19 अस्पताल स्थापित किए गए हैं। हरियाणा के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल यह 3000 बेड रिजर्व रखे गए हैं। यहां कोरोनावायरस के रोगियों के उपचार संबंधी सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)