कोविड-19 : इटली में 1 लाख 50 हजार से अधिक लोग स्वस्थ, मौत का आंकड़ा 33 हजार के पार

  • Follow Newsd Hindi On  

रोम, मई 29 (आईएएनएस)। इटली में कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आए मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में बढ़ोत्तरी जारी है। देश में गुरुवार तक 3 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद से यहां उपचार के बाद पूर्ण रूप से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 50 हजार के पार पहुंच गया है।

सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट ने कहा, “3 हजार 503 नए मरीज स्वस्थ हुए, जिसके बाद से अब तक कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए कुल 1 लाख 50 हजार 604 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं।”


सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट ने आगे कहा, “इस बीच अन्य 70 लोगों की मौत हो जाने से मौत का आंकड़ा भी बढ़ा और अब यह 33 हजार 142 हो गया है।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट की ओर से जारी आंकड़ों के हवाले से कहा, “वर्तमान में कुल 47 हजार 986 लोग कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त हैं, जो बुधवार की तुलना में 2 हजार 980 कम है।”

इटली में फरवरी के अंत में सर्वप्रथम महामारी के प्रकोप का केंद्र बने लोम्बार्डी क्षेत्र में अभी भी 22 हजार 913 एक्टिव मामले हैं, जो देश के अन्य इलाकों की तुलना में सर्वाधिक है।


इटली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 593 मामले सामने आए, जिसके बाद से देश में अब तक कोरोनावायरस महामारी की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 2 लाख 31 हजार 732 हो गई है।

गौरतलब है कि देश में हाल के हफ्तों में महामारी धीरे-धीरे कम हो रही है, जिसके बाद से इटली ने अपने यहां जारी लॉकडाउन के कड़े नियमों में 18 मई से ढील देनी शुरू कर दी है।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)