कोविड-19 : जर्मनी में 89,300 से अधिक मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

बर्लिन, 5 अप्रैल (आईएएनएस)| जर्मनी में शनिवार दोपहर तक कोरोनावायरस संक्रमण के चलते कुल 89,300 से अधिक व्यक्तियों के संक्रमित होने की बात सामने आई है। सभी फेडरल स्टेट के नवीनतम आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए स्थानीय मीडिया आउटलेट के मूल्यांकन के अनुसार, देश में अबतक महामारी के चलते कुल 1,250 लोगों की मौत हुई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पहले दिन के मुकाबले 147 मौतों और कुल 5,600 नए मामलों के साथ कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली।


फ्रैंकफुटर ऑलगेमाइन ने अपने शनिवार के संस्करण में फेडरल चांसलरी के प्रमुख हेल्ग ब्रौन के हवाले से कहा कि जर्मनी में वर्तमान समय में कोविड-19 संक्रमण का संकट अपनी चरम स्थिति तक नहीं पहुंचा है और कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में अभी तेजी से उछाल देखने को मिलेगा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)