कोविड-19 महामारी पर कार्रवाई की जरूरत : संयुक्त राष्ट्र प्रमुख

  • Follow Newsd Hindi On  

संयुक्त राष्ट्र, 12 मार्च (आईएएनएस)| विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने नोवल कोरोनावायरस को महामारी घोषित किया है, जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस पर कार्रवाई करने का आह्वान किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुटेरेस के एक संदेश के हवाले से कहा, “आज की महामारी की घोषणा सभी के लिए कार्रवाई का आह्वान है। सभी राष्ट्रों और लोगों को एकजुट होकर जिम्मेदारी लेनी चाहिए।”

हालांकि, भय के खिलाफ उन्होंने चेताते हुए कहा, “जैसा कि हम वायरस से लड़ रहे हैं ऐसे में हम डर को वायरल नहीं होने दे सकते।”


उन्होंने सभी देशों की सरकारों से इस संदर्भ में तुरंत काम करने और अपने प्रयासों को बढ़ाने के साथ ही उचित भूमिका निभाने का भी आह्वान किया।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)