कोविड-19 : महाराष्ट्र में मामले बढ़कर 42 हुए

  • Follow Newsd Hindi On  

पुणे, 18 मार्च (आईएएनएस)| एक महिला जिसने पूर्व में फ्रांस और नीदरलैंड की यात्रा की थी, उसमें कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव आया है। इसके साथ ही बुधवार सुबह तक महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। एक अधिकारी ने बताया कि इस महिला को पिछले कुछ दिनों से अलग-थलग रखा गया था और आज उसका परीक्षण पॉजिटिव आया है।

महिला का यहां नायडू अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है।


राज्य में मंगलवार को कोविड-19 से मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में एक 63 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई थी, मृतक ने कुछ दिनों पहले ही दुबई की यात्रा की थी।

हालांकि, उसकी पत्नी और बेटे में भी परीक्षण पॉजिटिव आया है और उनका इलाज चल रहा है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)