कोविंद, नायडू, मोदी ने देशवासियों को ईद-फल-फितर की मुबारकबाद दी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 5 जून (आईएएनएस)| राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ईद-उल-फितर के मौके पर देशवासियों को मुाबरकबाद दी।

राष्ट्रपति ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि यह पर्व लोगों में दान, बंधुत्व और करुणा के प्रति विश्वास बढ़ाता है।


उन्होंेने कहा, “सभी देशवासियों को ईद मुबारक, विशेष रूप से भारत और विदेशों में रहने वाले हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को। ईद-उल-फितर त्योहार दान, बंधुत्व और करुणा में हमारे विश्वास को मजबूत करता है। इस खुशी के मौके पर सभी के जीवन में आनंद और समृद्धि आए।”

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि यह त्योहार “मानव जाति को अपने दैनिक कार्यों और आचरण में सच्चाई और करुणा के मूल्यों को समाहित करने के लिए प्रेरित करता है।”

मोदी ने ट्विटर के जरिए लोगों को ईद की मुबारकबाद दी और कहा, “यह विशेष दिन हमारे समाज में सद्भाव, करुणा और शांति की भावना को प्रज्वलित करें। सभी को खुश रहने का आशीर्वाद मिले।”


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी लोगों को ईद की शुभकामनाएं दीं।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह और स्मृति ईरानी, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)