कोयला खदान मजदूरों की हत्या को लेकर क्वेटा में विरोध प्रदर्शन

  • Follow Newsd Hindi On  

क्वेटा, 4 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक कोयले की खान में काम करने वाले 11 श्रमिकों की हत्या के खिलाफ क्वेटा में विरोध प्रदर्शन किया गया। मीडिया को यह जानकारी सोमवार को दी गई।

बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से करीब 100 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित बोलान जिले के मछ इलाके में रविवार की सुबह कोयले की खदान में काम करने वाले कम से कम 11 कामगारों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई।


पुलिस के मुताबिक, हमलावरों द्वारा पहले इनका अपहरण कर इन्हें पास स्थित एक पहाड़ी पर ले जाया गया, जहां इन पर गोलीबारी की गई।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मजलिस वाहद-ए-मुस्लीमीन (एमडब्ल्यूएम) नामक राजनीतिक संगठन ने इस हमले के खिलाफ क्वेटा के पश्चिमी बाईपास पर धरना प्रदर्शन किया, जिसमें सरकार से अपराधियों को गिरफ्तार करने या पद से इस्तीफा देने की मांग की गई।

संगठन के नेता सैयद मुहम्मद आगा रजा ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान को पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए क्वेटा आना चाहिए और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन देना चाहिए।


इनके अलावा, और भी कई अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों ने पश्चिमी बाईपास पर हमले को लेकर अपना विरोध जताया।

–आईएएनएस

एएसएन/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)