कराची में ‘फूड पॉइजनिंग’ से 5 बच्चों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

कराची, 22 फरवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तान के कराची स्थित एक रेस्तरां में शुक्रवार को खाना खाने के बाद एक ही परिवार के पांच बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “बच्चों की उम्र डेढ़ से 9 साल के बीच की है। गुरुवार को उनका परिवार कराची के सद्दार इलाके में स्थित एक लोकप्रिय रेस्तरां में डिनर करने पहुंचा। खाने के बाद तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया।”

पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया, “पांचों भाई-बहनों ने आज (शुक्रवार) दम तोड़ दिया, जबकि उनकी मां की हालत गंभीर है।”


उन्होंने कहा कि बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिवार क्वेटा का रहने वाला है।

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, बच्चों की मौत का कारण फूड पॉइजनिंग है।

जियो न्यूज की एक रिपोर्ट में कहा गया कि कराची पहुंचने से पहले परिवार ने बलूचिस्तान के खुजदार के एक रेस्तरां में भी खाना खाया था।


पुलिस ने कहा कि वे क्वेटा से कराची तक की यात्रा में उन सभी खाद्य पदार्थो की जांच करेंगे, जिसे परिवार ने खाया था।

सद्दार में रेस्तरां को सील कर दिया गया और रासायनिक परीक्षण के लिए भोजन के नमूने लिए गए हैं। रेस्तरां के पंद्रह कर्मचारियों को भी हिरासत में ले लिया गया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)