क्राइस्टचर्च आतंकी हमले से स्तब्ध हूं : मोदी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों में नमाजियों पर हुए आतंकी हमले पर गहरे सदमे और शोक का इजहार किया है। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जसिंदा आरडेर्न को भेजे एक पत्र में प्रधानमंत्री ने इस भयावह हमले के शिकार परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मोदी ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में भारत, न्यूजीलैंड के साथ है।

मोदी ने आतंकवाद की इसके सभी रूपों में और इसके समर्थकों की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि नफरत और हिंसा का बहुलवादी व लोकतांत्रिक समाजों में कोई स्थान नहीं है।


क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों में हुए हमलों में 49 लोग मारे गए हैं। नौ भारतीय या भारतीय मूल के लोग हमले के बाद से लापता बताए गए हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)