कृषि क्षेत्र में हुए प्रावधान आय को करेंगे दोगुना : त्रिवेंद्र रावत

  • Follow Newsd Hindi On  

देहरादून, 1 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय बजट को अर्थव्यवस्था में तेजी लाने वाला बताया है। उन्होंने कहा कृषि क्षेत्र के लिए किए गए प्रावधानों से किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य हासिल किया जा सकेगा। रावत शनिवार को केंद्र द्वारा आए बजट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विजन सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ को साकार करने वाला है। आकांक्षाओं, आर्थिक विकास और देखभाल वाला समाज।

कृषि क्षेत्र के लिए किए गए प्रावधानों से किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य हासिल किया जा सकेगा। खेतों में सोलर पावर को बढ़ावा देने से अन्नदाता, ऊर्जादाता भी बन सकेंगे। विलेज स्टोरेज स्कीम, महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित की जाएंगी।


मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बहुत ध्यान दिया गया है। आयुष्मान भारत योजना में अस्पतालों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। इंद्रधनुष मिशन का विस्तार किया जाएगा। प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत हर जिले में केंद्र स्थापित किए जाएंगे। उत्तराखंड में इससे स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार देने और इन्हें दुरुस्त करने में मदद मिलेगा।

उन्होंने केंद्रीय बजट को जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाले वाइब्रेंट भारत का वाइब्रेंट बजट करार दिया है। अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए कारपोरेट, लघु और मध्यम उद्योगों, बैंकिंग क्षेत्र, व्यापारियों और स्टार्ट अप के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि दूध के उत्पाद को दोगुना करने के लिए योजना चलाई जाएगी। इससे उत्तराखंड में दुग्ध विकास की दिशा में उठाए जा रहे कदमों को गति मिलेगी। ब्लू इकोनॉमी के जरिए मछली पालन योजना को बढ़ावा दिया जाएगा।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)