कर्जदाताओं से साथ समझौते के बाद आरकॉम के शेयर 10 फीसदी चढ़े

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 18 फरवरी (आईएएनएस)| रिलायंस कम्यूनिकेशंस (आरकॉम) के शेयरों में सोमवार को 11 फीसदी की तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई। इससे एक दिन पहले अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस समूह ने कर्जदाताओं के साथ समझौता किया था, जिसके तहत कर्जदाता कंपनी के प्रमोटरों के गिरवी रखे शेयरों की 30 सितंबर 2019 तक बिक्री नहीं करेंगे।

शेयर बाजारों में दोपहर के सत्र में ऑरकॉम के शेयर 11.82 फीसदी की तेजी के साथ 6.15 रुपये प्रति शेयर की दर पर कारोबार कर रहे थे, जबकि एक दिन पहले कंपनी के शेयर 5.50 रुपये प्रति शेयर की दर पर बंद हुए थे।


रिलायंस समूह की कंपनियों ने सोमवार को कहा कि उसने अपने 90 फीसदी से अधिक कर्जदाताओं के साथ सैद्धांतिक रूप से ‘यथास्थिति जारी रखने पर सहमति’ हासिल कर ली है।

‘सहमति’ के मुताबिक, कंपनी के 90 फीसदी कर्जदाता कंपनी के प्रमोटरों के गिरवी रखे शेयरों की 30 सितंबर 2019 से पहले बिक्री नहीं करेंगे।

बयान में कहा गया कि अनिल अंबानी की समूह कर्जदाताओं को मूलधन और ब्याज का भुगतान कर्ज की शर्तो निर्दिष्ट निर्धारित तिथियों के मुताबिक करती रहेगी।


बयान में कहा गया, “रिलायंस समूह ने कर्जदाताओं को यह भी सूचित किया है कि उसने रिलायंस पॉवर लि. में अपने प्रत्यक्ष 30 फीसदी हिस्सेदारी को लक्षित संस्थागत निवेशकों को बेचने के लिए निवेश बैंकर्स की नियुक्ति की है।”

बयान में कहा गया, “निवेश बैंकरों द्वारा अगले हफ्ते से इसे लेकर रोड शो आयोजित किए जाएंगे।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)