करण जौहर ने आरके स्टूडियो की अपनी याद साझा की

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 15 फरवरी (आईएएनएस)| फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि आइकॉनिक आरके स्टूडियो की उनकी सबसे प्यारी याद एक निर्देशक के तौर पर नहीं, बल्कि एक कलाकार के तौर पर है। करण ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, “आरके स्टूडियो भारतीय सिनेमा के बड़े इंस्टीट्यूशन से बहुत अधिक है, इसने मेरे कई निजी सपनों को भी आकार दिया है। मेरी सबसे प्यारी याद एक निर्देशक के तौर पर नहीं, बल्कि एक कलाकार को तौर पर है।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं 15 साल का था और ‘इंद्रधनुष’ नामक एक टीवी सीरियल की शूटिंग वहां हो रही थी और मैं पहली बार वहां सेट पर गया था।”


करण ने आगे कहा, “मुझे याद है कि आरके स्टूडियो के गेट पर खड़े होकर मैं सेट पर जाने के लिए कितना उत्साहित था और उन कॉरिडोर के माध्यम से गया था, जहां महान राज कपूर ने कई यादगार फिल्में बनाई थी।”

आरके स्टूडियो में ‘आग'(1948), ‘बरसात'(1949), ‘आवारा'(1951), ‘श्री 420′(1955), ‘जागते रहो'(1956), ‘अनाड़ी'(1959), ‘संगम'(1964), ‘मेरा नाम जोकर'(1970), ‘बॉबी'(1973), ‘सत्यम शिवम सुंदरम'(1978) और भी कई फिल्मों की शूटिंग हुई है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)