करण सिंह ग्रोवर के लिए प्रसारण का जरिया अहम नहीं

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (आईएएनएस)| अभिनेता करण सिंह ग्रोवर जल्द ही ‘बॉस : बाप ऑफ स्पेशल सर्विसेज’ से वेब सीरीज में डेब्यू करने वाले हैं। उनका कहना है कि प्रसारण का माध्यम चाहे जो भी हो वह उसे लेकर अपने अभिनय में कोई फर्क नहीं करते और सभी प्लैटफॉर्म्स के लिए समान ढंग से प्रदर्शन करते हैं।

डिजीटल स्पेस में काम करने को लेकर करण ने आईएएनएस से बताया, “मैं पहली बार वेब स्पेस में काम कर रहा हूं, लेकिन मेरे ख्याल से प्रसारण का माध्यम जो भी हो कोई कलाकार जब किसी किरदार को निभाता है, या जो प्रस्तुत करता है, तो वह एक समान ही रहता है। यह बहुत अच्छा है, क्योंकि हम अपने दर्शकों तक पहुंच पाते हैं, और हमारे प्रशंसकों को भी हमें देखने के लिए किसी खास वक्त का इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ती।”


एएलटी बालाजी वेब सीरीज की कहानी उत्तरी भारत के एक जालसाज पर आधारित है।

वहीं, सिल्वर स्क्रीन की बात करें तो करण जल्द पत्नी बिपाशा के साथ आनेवाली फिल्म ‘आदत’ में नजर आएंगे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)