कर्नाड के निधन पर कर्नाटक में अवकाश, 3 दिवसीय शोक घोषित

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरु, 10 जून (आईएएनएस)| कर्नाटक सरकार ने ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता, बहुभाषी अभिनेता और प्रख्यात लेखक गिरीश कर्नाड के निधन पर उनके प्रति सम्मान के तौर पर राज्य के स्कूलों, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों के लिए सोमवार को अवकाश घोषित किया है। साथ ही बुधवार तक 3 दिवसीय राजकीय शोक की भी घोषणा की गई है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “कर्नाड के प्रति सम्मान के तौर पर राज्य सरकार ने सभी स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी दफ्तरों के लिए आज (सोमवार) अवकाश और 12 जून तक तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है।”


उन्होंने आगे कहा, बुधवार को प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार को भी स्थगित किए जाने की संभावना है।

कर्नाड का सोमवार सुबह 81 साल की उम्र में अपने आवास पर निधन हो गया। उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)