कर्नाटक के शहीद जवान का पार्थिव शरीर बेंगलुरू पहुंचा

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरू, 16 फरवरी (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए कर्नाटक के सीआरपीएफ जवान एच. गुरु का पार्थिव शरीर शनिवार को यहां नई दिल्ली से भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से पहुंचा। उनका राज्य के मांड्या जिले में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। तिरंगे से लिपटे गुरु के पार्थिव शरीर को वायुसेना के एएन-32 विमान से एचएएल हवाईअड्डे पर उतारा गया और फूलों से सजे सेना के एक ट्रक से मांड्या स्थित उनके गांव गडीगेरा के लिए रवाना किया गया।

उनकी अंतिम यात्रा के लिए पार्थिव शरीर को सेना के वाहन में रखे जाने से पहले केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी और राज्य के गृहमंत्री एम.बी. पाटील ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।


कांस्टेबल(सामान्य ड्यूटी) गुरु(33) उन 49 सीआरपीएफ जवानों में शामिल थे, जो गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। जवान काफिले में जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने यहां एक बयान में कहा, “कुमारस्वामी अन्य अधिकारियों के साथ गुरु को दिए जाने वाले राजकीय सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे।”

गुरु सीआरपीएफ की 82वीं बटालियन से जुड़े हुए थे और श्रीनगर में कार्यरत थे।


गुरु के परिजन उनके शहीद होने से सदमे में हैं।

उनके रिश्तेदारों के अनुसार, गुरु बीते सप्ताह छुट्टी पर थे और 11 फरवरी को जम्मू एवं कश्मीर रवाना हुए थे।

मुख्यमंत्री ने शोकसंतप्त परिवार को आश्वस्त किया है कि उनकी पत्नी कलावती को सरकारी नौकरी और सहायता राशि दी जाएगा।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)