कर्नाटक : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस, जेडी-एस ने सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरू, 4 मार्च (आईएएनएस)| कर्नाटक की सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस और जनता दल-सेक्युलर(जेडी-एस) ने यहां सोमवार को लोकसभा चुनावों के संबंध में सीट बंटवारे की रणनीति पर चर्चा की। पार्टी नेताओं ने बताया, “समन्वय समिति के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि समिति ने दोनों पार्टियों से चुनाव लड़ने वाली सीटों पर चर्चा की। यह एक सौहार्दपूर्ण बैठक थी।”

पार्टियों को हालांकि सीट बंटवारे की रणनीति को अंतिम रूप देना है।


जेडी-एस के महासचिव दानिश अली ने कहा, “चुनाव पूर्व गठबंधन की वजह से पार्टियों के अंदर कुछ और चर्चाएं होंगी।”

अली ने कहा, “चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए जेडी-एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एच.डी. देवगौड़ा और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच अगले कुछ दिनों में बैठक प्रस्तावित है।”

उन्होंने कहा, “जेडी-एस और कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी को हराना और राज्य में उसकी ताकत को कम करना है।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)