कर्नाटक में इमारत हादसे में मरने वालों की संख्या 3 हुई

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरू, 20 मार्च (आईएएनएस)| कर्नाटक के धारवाड़ में इमारत गिरने के हादसे में एक और व्यक्ति की मौत होने से मृतकों की संख्या तीन हो गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। इसमें 10 अन्य लोगों के अभी भी कई टन सीमेंट व गारे में फंसे होने की आशंका है।

मंगलवार को बहुमंजिला वाणिज्यिक निर्माणाधीन इमारत के गिरने से कम से कम 46 अन्य घायल हो गए। प्रदेश कांग्रेस ईकाई के नेता विनय कुलकर्णी का संबंधी इस इमारत के मालिकों में से एक है।


पुलिस निरीक्षक एल.के. तलवार ने धारवाड़ से आईएएनएस को बताया, “मंगलवार शाम लगभग चार बजे इमारत के गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। कुल 46 लोगों को अब तक बचाया गया है, उन्हें चोटें आई है।”

बचाए गए लोगों में कम से कम 15 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और उनका जिले के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

मंगलवार शाम शुरू हुआ बचाव अभियान रात भर चला।


मुख्यमंत्री एच.डी.कुमारस्वामी ने कहा कि बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के 25 सदस्यों की एक टीम को लखनऊ से विशेष उड़ान से लाया गया है।

अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि कुल पांच दमकल की गाड़ियां व 20 एंबुलेंस को बचाव कार्य के लिए तैनात किया गया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)