कर्नाटक में कोराना के 22 नए मामले, कुल संख्या 557 हुई

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरू, 1 मई (आईएएनएस)। कर्नाटक में गुरुवार को कोराना संक्रमण के 22 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 557 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आज की तारीख तक कोविड संक्रमण के 557 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 21 लोगों की मौत हो चुकी है और 223 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।


नए मामलों में 12 पुरुषों और 10 महिलाओं के हैं। इनके अलावा नौ साल से कम उम्र का लड़का और एक बच्ची के संक्रमित हो जाने का भी पता चला है।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)