कर्नाटक में कोरोनोवायरस के 5 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 606 पहुंची

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरु, 3 मई (आईएएनएस)। कर्नाटक में कोरोनोवायरस की जांच रिपोर्ट में पांच नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 606 हो गई है। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यहां एक बयान में कहा, “राज्य में पांच लोगों को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया। राज्य में रोगियों की संख्या अब कुल 606 हो गई है। इस वायरस से 25 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 282 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या 299 है।”


5 नए मामलों में से 3 पुरुष और दो महिलाएं हैं। तीन कालबुर्गी से हैं और दो राज्य के उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र बागलकोट से हैं।

अधिकारी ने कहा, “इनमें से चार मामले राज्य के नामित अस्पतालों में कोरोनावायस रोगियों के संपर्क में आए लोगों के हैं, जबकि एक मरीज गंभीर श्वसन संक्रमण से पीड़ित है।”

स्वास्थ्य विभाग ने अब तक हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर कोरोनावायरस के लिए 1.4 लाख लोगों की जांच की है।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)