कर्नाटक में मकर संक्रांति की धूम

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरू, 15 जनवरी (आईएएनएस)| कर्नाटक में लोग मंगलवार को मकर संक्रांति का त्योहार मना रहे हैं। इस अवसर पर हजारों की संख्या में हिंदू धर्मावलंबी मंदिरों में उमड़ पड़े हैं। यह त्योहार ‘उत्तरायण’ यानी सूर्य के उत्तरी गोलार्ध में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार इसके साथ एक नया महीना शुरू होता है।

नए चावल और गुड़ से बनी ‘पोंगल’ की पारंपरिक मीठा व्यंजन ज्यादातर घरों में, खासकर किसान परिवारों में बनाया जाता है।


फलों और फूलों की उच्च मांग के साथ बाजार में हलचल है। इसे देखते हुए कीमतों में वृद्धि कर दी गई है।

कर्नाटक के विभिन्न जिलों और त्योहारों के लिए पड़ोसी राज्यों में अपने गृहनगर जाने वालों की भीड़ को देखते हुए राज्य संचालित कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) 500 अतिरिक्त बसें चला रहा है।

ये बसें 11 जनवरी से राज्य के भीतर और पड़ोसी आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु के लिए चलाई जा रही हैं।


मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने इस अवसर पर लोगों को बधाई दी है।

उन्होंने एक संदेश में कहा, “राज्य कई किसान-पहलों के माध्यम से किसानों के आर्थिक उत्थान के लिए काम कर रहा है।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)