कर्नाटक : तेंदुआ, कुत्ते की खूनी लड़ाई, दोनों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरु, 5 फरवरी (आईएएनएस)। कर्नाटक के मंड्या जिले में एक आवारा कुत्ते और तेंदुए की बीच लड़ाई में यंग तेंदुए की मौत हो गई, वहीं कुत्ता घायल होने के कारण बाद में दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी वन अधिकारियों ने दी।

वन संरक्षक (मांड्या) रविशंकर ने आईएएनएस को बताया, ऐसा लगता है कि दोनों जानवरों ने अपनी मौत से पहले कड़ी लड़ाई की, लेकिन तेंदुए की मौत का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।


उन्होंने कहा कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हालांकि, तेंदुआ केवल 6 महीने का था, और कुत्ता काफी मजबूत था।

एक अन्य वन अधिकारी के अनुसार, लोगों द्वारा पशुओं का देखभाल के कारण तेंदुए कुत्तों के पीछे जा रहे हैं।


–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)