करतारपुर में गुरु नानक की पुण्यतिथि पर अनुष्ठान संपन्न

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 23 सितंबर (आईएएनएस)| सिख धर्म के संस्थापक बाबा गुरु नानक देव जी की 480वीं पुण्यतिथि के मौके पर पाकिस्तान के करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब में तीन दिवसीय अनुष्ठान का समापन हुआ। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, कनाडा और विभिन्न यूरोपीय देशों के 145 तीर्थयात्रियों सहित दुनियाभर से श्रद्धालु रविवार को समाप्त होने वाले अनुष्ठानों के लिए गुरुद्वारे में पहुंचे।

इवैक्यू ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) और पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (पीएसजीपीसी) द्वारा कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त रूप से किया गया था।


पाकिस्तान के दूसरे शहरों लाहौर, पेशावर, रावलपिंडी और ननकाना साहिब के सिख श्रद्धालुओं ने भी गुरुद्वारे में मत्था टेका।

श्रद्धालुओं को करतारपुर कॉरिडोर का भी दौरा कराया गया। बाबा गुरु नानक के 550वें प्रकाशोत्सव के मौके पर नवंबर के पहले सप्ताह में कॉरिडोर का आधिकारिक उद्घाटन होना है। इससे पहले ही काम को पूरा कर लिया जाएगा। उत्सव 7 नवंबर से शुरू होगा और 15 नवंबर तक चलेगा।

पीएसजीपीसी के प्रमुख सरदार सतवंत सिंह ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए सीमा 8 नवंबर को खोली जाएगी।


द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने सरदार सतवंत के हवाले से कहा, “पिछले 72 सालों से हम इस मौके की तलाश कर रहे थे और वह अब आ गया है। कॉरिडोर के चलते शांति कायम होगी।”

कॉरिडोर के माध्यम से भारतीय सिख बिना वीजा के पाकिस्तान स्थित अपने पवित्रतम तीर्थस्थल के दर्शन कर सकेंगे। 1947 के बाद से दोनों पड़ोसियों के बीच यह पहला वीजा-मुक्त कॉरिडोर होगा।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)