कश्मीर घाटी में अब पाकिस्तान पोस्टर वॉर छेड़ रहा

  • Follow Newsd Hindi On  

 श्रीनगर, 2 सितम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान ने अब पोस्टर वॉर तकनीकी अपनाया है, जिसमें वह लोगों से भारत के अनुच्छेद 370 को रद्द करने के फैसले के खिलाफ एकजुट होने को कह रहा है।

 पाकिस्तान, कश्मीर घाटी में अशांति भड़काने के लिए सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल कर रहा है।


अनुच्छेद 370, जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करता था।

कई पोस्टरों में दिखाई दे रहा है कि पाकिस्तान सशस्त्र बलों के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर पुराने शहर में आए हैं और लोगों से अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने के खिलाफ लड़ाई लड़ने को कह रहे हैं।

पोस्टर पर लिखा है, “कश्मीर के लिए हर जवान अपनी आखिरी गोली तक लड़ाई लड़ेगा।”


इसमें कश्मीर के लोगों से अनुच्छेद 370 के निष्प्रभावी किए जाने के खिलाफ एकजुट होने की अपील भी की गई है।

पुराने शहर इलाके में लगाए गए पोस्टरों में घाटी में सुरक्षा प्रतिबंधों की चर्चा की गई है।

भारत सरकार ने अनुच्छेद 370 को 5 अगस्त को निष्प्रभावी किए जाने का फैसला किया था।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)