कश्मीर की स्थिति चिंताजनक : चीन

  • Follow Newsd Hindi On  

 बीजिंग, 6 अगस्त (आईएएनएस)| चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ छुनयिंग ने मंगलवार को कहा कि चीन वर्तमान में कश्मीर स्थिति पर बहुत चिंतित है।

  उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर चीन का रुख हमेशा स्पष्ट रहा है, और यह मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच इतिहास द्वारा छोड़ा गया मुद्दा है, जो अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में सर्वमान्य है। हुआ छुनयिंग से एक पत्रकार सम्मेलन में पूछा गया कि भारत और पाकिस्तान ने हाल में कश्मीर के वास्तविक नियंत्रण क्षेत्र में कई बार लड़ाई लड़ी। भारत ने भारत प्रशासित कश्मीर में बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों को भेजा और सुरक्षा चाकचौबंद की। इससे क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति में तनाव पैदा हुआ। इसके साथ ही भारत ने भारत प्रशासित कश्मीर क्षेत्र को विशेष दर्जा हटाने का एलान किया। इस पर चीन की क्या टिप्पणी है?


उन्होंने कहा, “संबंधित पक्षों को संयम बरतते हुए संजीदगी के साथ काम करना चाहिए। खास कर वर्तमान स्थिति को बदलने और तनाव पूर्ण स्थिति को और खराब बनाने वाला एकतरफा कदम नहीं उठाना चाहिए। हम भारत और पाकिस्तान से वार्ता और सलाह मशविरे के माध्यम से संबंधित विवाद का शांतिपूर्ण समाधान करने की अपील की, ताकि क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बनाए रखा जा सके।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)