कश्मीर कंटेंट से संबंधित 333 पाकिस्तानी ट्विटर अकाउंट्स निलंबित

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 5 सितम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान ने इस बात को स्वीकार किया है कि उसके 333 ट्विटर अकाउंट कश्मीर मुद्दे पर लिखने के चलते निलंबित कर दिए गए हैं। जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने और राज्य से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद से इन अकाउंट का इस्तेमाल किया जा रहा था।

अकाउंट के माध्यम से प्रचारित की जा रही झूठी और उत्तेजक सामग्री के मद्देनजर भारतीय अधिकारियों की जताई गई आपत्ति के बाद ट्विटर ने इन हैंडल्स को निलंबित कर दिया।


डॉन न्यूज के अनुसार, पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी (पीटीए) ने बुधवार को ट्विटर अधिकारियों के समक्ष ट्वीट्स को निलंबित करने और ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने का मुद्दा उठाया।

पीटीए ने ट्विटर प्रशासन के दृष्टिकोण को पक्षपाती करार दिया है। इसके द्वारा जारी एक बयान में अनुरोध किया गया है कि यदि कश्मीर के मामले में लिखने के चलते किसी भी पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर का अकाउंट निलंबित हुआ है तो वह इसकी जानकारी पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी को दें।

डॉन न्यूज के अनुसार, पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी को अभी तक इस मामले में 333 शिकायतें मिल चुकी हैं, जिसे ट्विटर के पास अकाउंट्स को पुन: बहाल करने के लिए भेज दिया गया है। हलांकि इनमें से 67 अकाउंट्स को बहाल कर दिया गया है।


पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी ने कहा है कि ट्विटर ने इस बाबत ना ही कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है और ना ही अकाउंट्स को निलंबित करने का कोई कारण।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)