कश्मीर में आतंक फैलाने वाले जेईएम समूह का भंडाफोड़

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| बारामुला से जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को पकड़ने के साथ ही पुलिस ने जम्मू एवं कश्मीर में बने नए आतंकवादी समूह का भंडाफोड़ किया है। यह समूह सुरक्षा बलों और नागरिकों को निशाना बना कर हिंसा फैलाने की फिराक में था। पुलिस ने रविवार को ओल्ड टाउन बारामुला निवासी मोहसिन मंजूर साल्हिया को हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने कहा कि बारामूला जिले में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के उद्देश्य से बने तीन आतंकवादियों के नए समूह का वह भी हिस्सा था।


इस समूह का एक सदस्य पिछले महीने हुए पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। उस मुठभेड़ में स्पेशल पुलिस अधिकारी बिलाल भट भी शहीद हो गए थे और पुलिस एसआई अमरदीप गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

वहीं समूह के दूसरे आतंकवादी को भी कुछ समय पहले हुए एक ऑपरेशन में गिरफ्तार कर लिया गया था।

पुलिस ने बताया कि समूह के तीसरे और आखिरी सदस्य की गिरफ्तारी के साथ ही इस आतंकी समूह का भी खात्मा हो गया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)