कश्मीर में भूकंप के जोरदार झटके

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 13 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में रात में शक्तिशाली भूकंप आया। भूकंप के जोरदार झटकों से लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकलकर भागने लगे। तेज झटकों के कारण कई इमारतों में दरार पड़ने की खबरें हैं।

अधिकारियों ने अब तक भूकंप के कारण किसी के हताहता होने की सूचना नहीं दी है। भूकंप से घाटी में डर और दहशत का माहौल है।


भूकंप के दहशत के कारण घाटी में स्थानीय लोग सो नहीं पाए।

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा, शुक्रवार को रात 10.34 बजे जम्मू-कश्मीर में रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया।

भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में 31.57 डिग्री अक्षांश पर उत्तर में और 75.09 डिग्री देशांतर पर पूर्व में था।


कश्मीर में भूकंपों से होने वाली तबाही का इतिहास रहा है।

–आईएएनएस

वीएवी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)