कश्मीर मुद्दे को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाएं भारत-पाक : जनरल बाजवा

  • Follow Newsd Hindi On  

रावलपिंडी, 3 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा है कि पाकिस्तान एक शांति प्रिय देश है और इसने क्षेत्रीय व वैश्विक शांति के लिए बड़ी कुर्बानियां दी हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पाकिस्तान और भारत को कश्मीर मुद्दे को शांतिपूर्ण एवं गरिमापूर्ण तरीके से सुलझाना चाहिए।

जिओ टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, जनरल बाजवा ने मंगलवार को पाकिस्तान एयर फोर्स (पीएएफ) एकेडमी में स्नातक कैडेटों को बधाई देते हुए यह बात कही।


इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) के महानिदेशक ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पाकिस्तान एयर फोर्स (पीएएफ) एकेडमी में 144वें जीडी (पी), 90वें इंजीनियरिंग कोर्स और 100वें एडी कोर्स के स्नातक समारोह में बाजवा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर पाकिस्तान के वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल मुजाहिद अनवर खान भी मौजूद थे।

स्नाातक कैडेटों को संबोधित करते हुए जनरल बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान परस्पर सम्मान और शांतिपूर्ण ढंग से साथ रहने के अपने आदर्शो के प्रति कटिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि अब सभी दिशाओं में शांति का हाथ बढ़ाने का वक्त है।

सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान और भारत को चाहिए कि वे जम्मू और कश्मीर की अवाम की आकांक्षाओं के अनुरूप जम्मू और कश्मीर का मुद्दा गरिमापूर्ण एवं शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाएं और इस मानवीय त्रासदी का एक औचित्यपूर्ण समाधान निकालें।


साथ ही उन्होंने बदले हुए तेवर में कहा कि हम ऐसा कदापि नहीं चाहते कि शांति के लिए हमारी भावनाओं को कोई भी हमारी कमजोरी समझे। पाकिस्तान की सेना किसी भी खतरे का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार और सक्षम है।

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तानी वायु सेना की प्रशंसा करते हुए आर्मी चीफ ने कहा कि ऑपरेशन स्विफ्ट रिटॉर्ट के दौरान हमारी वायु सेना ने जिस तरह के असाधारण साहस और पेशेवर दक्षता का प्रदर्शन किया है, वह हमारी प्रतिबद्धता और क्षमता का परिचायक है।

–आईएएनएस

एसआरएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)