कश्मीर : मुठभेड़ में आतंकवादी का सहयोगी पकड़ा गया

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में दो दिन पहले कैंप से फरार हुए विशेष पुलिस अधिकारी(एसपीओ) की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने एक संयुक्त अभियान लांच किया। एसपीओ मध्य कश्मीर के बडगाम के चंदोरा इलाके से अपने सहयोगी के साथ दो एके 47 लेकर फरार हो गया था।

पुलिस ने कहा कि संयुक्त टीम जैसे ही टार्गेट लोकेशन पर पहुंची, एसपीओ अल्ताफ उसके सहयोगी ने सर्च टीम पर गोली चला दी, जिसके जवाब में संयुक्त टीम ने भी फायरिंग की।


पुलिस ने कहा, “मुठभेड़ के बीच, एसपीओ घटनास्थल से भागने में सफल रहा। हालांकि उसके सहयोगी को जिंदा पकड़ लिया गया और उसकी पहचान जहांगीर अहमद भट के रूप में हुई है, जोकि एक ऑवर ग्राउंड वर्कर और पथराव करने में माहिर शख्स है।”

एसपीओ ने एक एके 47 राइफल्स भी बरामद कर ली, जिसे वह कैंप से लेकर भागा था।

आईजी विजय कुमार ने पुलिस की तारीफ की और उन्होंने एसपीओ के परिवार से उसे वापस लाने में पुलिस की मदद करने की अपील की।


पुलिस ने मामले में एक केस दर्ज किया है और जांच चल रही है।

आईएएनएस

आरएचए/

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)