कश्मीर मुठभेड़ में सैनिक और 2 पुलिसकर्मी घायल

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 19 मई (आईएएनएस)। श्रीनगर के नवाकदल इलाके में मंगलवार तड़के आतंकवादियों के साथ गोलीबारी शुरू होने के बाद जम्मू-कश्मीर के दो पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गए हैं।

आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक टिप मिलने के बाद आधी रात से मुठभेड़ शुरू हो गई थी। जैसे ही सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और कनामजार में उनके ठिकाने पर फोकस किया, इसके बाद आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।


आईजी कश्मीर विजय कुमार ने दोपहर 3 बजे के करीब शुरू हुई मुठभेड़ की पुष्टि की।

श्रीनगर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच यह झड़प लगभग दो वर्षों के बाद हो रही है।

मुठभेड़ जारी रहने के कारण बीएसएनएल को छोड़कर अन्य मोबाइल इंटरनेट और वॉयस कॉलिंग को बंद कर दिया गया है।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)