कश्मीर : पर्यटकों को बचाते हुए ट्रैवल गाइड की हुई मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 1 जून (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम इलाके की लिद्दर नदी में राफ्टिंग करते समय हुई दुर्घटना के दौरान पर्यटकों को बचाने की कोशिश करते हुए मारे गए एक ट्रैवल गाइड का शव शनिवार को नदी से बाहर निकाला गया।

नदी में शुक्रवार शाम नाव पलटने के बाद विदेशियों सहित पांच पर्यटकों को बचाने के दौरान रौफ अहमद डार लापता हो गए थे।


पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि शव को चिकित्सा संबंधी सभी कानूनी औपचारिकताओं के पूरा करने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया।

राज्य के मुख्य सचिव बी.वी.आर. सुब्रह्मण्यम ने संबंधित अधिकारियों को बहादुर ट्रैवल गाइड के परिवार को हर संभव सहायता और मुआवजा प्रदान करने का निर्देश दिया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)