कूड़ा फेंकने वालों की पहचान बताने पर लोगों को पुरस्कार देगी सिंध सरकार

  • Follow Newsd Hindi On  

कराची, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के सिंध प्रांत की सरकार ने कराची की सड़कों पर ‘कूड़ा फेंकने वाले लोगों’ की पहचान करने और उनका वीडियो बनाने वाले किसी भी व्यक्ति को 639 डॉलर इनाम में देने का फैसला किया है। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुए सिंध के सूचना मंत्री सईद गनी ने दो मोबाइल नंबरों की घोषणा की, जिन पर नागरिक शहर में कचरा फेंकने वाले लोगों रा व्हाट्सएप के माध्यम से वीडियो भेज सकेंगे।

गनी ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से लोगों को सड़कों पर जान बूझकर कचरे को फेंकते हुए देखा है और कहा कि जो ‘दावा करते हैं कि उन्हें शहर विरासत में मिला है’ वही कराची को प्रदूषित कर रहे हैं।


उन्होंने कहा, “यह स्वच्छता अभियान को नुकसान पहुंचाने की साजिश है।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की जानकारी देने वाले नागरिकों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

महानगर को साफ रखने में असफल होने पर आलोचना का सामना कर रही सिंध सरकार ने पिछले सप्ताह ‘मेरा स्वच्छ कराची’ नाम से एक स्वच्छता अभियान शुरू किया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)